क्या होगा अगर पृथ्वी से केवल 5 सेकण्ड के लिए ऑक्सीजन (O२) ग़ायब हो जाए ?? What will have when oxygen lost from earth?
क्या होगा अगर पृथ्वी से ऑक्सीजन केवल 5 सेकंड के लिए ग़ायब हो जाए ?? चलिए सुरु करते है:- आप सोच रहेगो की 5 सेकंड कौन से बड़ी बात है 5 सेकंड तो हम अपनी सांस को रोक ही आराम से सकते हैं । आप लोग को लग रहा होगा की 5 सेकंड में क्या हो जाएगा । आप को बता दे की आज तक सांस रोकने का रिकॉड 24 मिनट का है । लेकिन केवल सास रोकना ही काफी नहीं है चलिए हम आप को बताते है की क्या क्या होगा अगर 5 सेकंड के लिए ऑक्सीजन ग़ायब हो जाए :- 1. पृथ्वी का सारा पानी ग़ायब हो जाएगा :- हम जानते है की पृथ्वी पर 70% पानी है । यह पानी केवल 1 सेकंड में ग़ायब हो जाएगा । आप सोच रहे होंगे की ये कैसे होगा । हम जानते है की पानी हाईड्रोजन (H२) और आक्सीजन (O२ ) से मिलकर बना होता है अगर ऑक्सीजन ग़ायब हो जाए तो केवल हाइड्रोजन ही बचेगा जो बहुत हलकी गैस है जो तुरन्त पृथ्वी के सबसे ऊपर चली जाएगी । आप जानते होंगे की हमारा सरीर 70% पानी से मिलकर बना होता है । अगर आक्सीजन ग़ायब हो गए तो हम तिनके की तरह सुख जाएगे । 2. हमारे कान (EARS) के परदे फट जाएगी :- ...