अमेज़न का जंगल के विष्ाय में जानकारी हिंदी में ।
आज हम बात करेगे (AMAZON) के जंगल के बारे में जो दुनिया के सबसे बड़े और भयानक जंगलो में से एक है । अगर आप को ADVENTURE पसंद है और जंगलों में जाना और घूमना पसंद हो तो आप लोग अमेज़न के जंगलों के बारे में जरूर जानते होंगे । यह जंगल कई देसो में फैला हुआ है । अगर अमेज़न एक देश होता तो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश होता । अमेज़न के जंगलो में लोग घुमाने भी जाते है । यह जंगल दो बातो के लिए जाना जाता है। पहला ~अपने ख़ूबसूरती के लिये और दूसरा भयानक जनवारो के लिये । यहाँ कई प्रकार के जिव पाये जाते है जो पुरे विश्व में कही और नहीं पाये जाते । यहाँ विश्व की सबसे बड़ी नदी अमेज़न नदी है जो की बहुत बड़ी नदी है । कही कही यह नदी इतनी चौड़ी है की एक किनारे से दूसरा किनारा नजर नहीं आता है । इस नदी में 3000 से जायदा फिश मझलिया के प्रकार पाये जाते है ।कई प्रकार के साप पये जाते है जो की लमबाई 5 मीटर से अधिक लम्बे हो सकते है । और अधिक जानकारी के लिए भागः 2 पढ़ें ।